您的当前位置:首页 >हेनरिक क्लासेन >ISL: सुनील छेत्री के 200वें मैच में बेंगलुरु एफसी की शानदार जीत, मुंबई सिटी एफसी को दी मात 正文

ISL: सुनील छेत्री के 200वें मैच में बेंगलुरु एफसी की शानदार जीत, मुंबई सिटी एफसी को दी मात

时间:2023-11-29 02:50:40 来源:网络整理编辑:हेनरिक क्लासेन

核心提示

तालिस्‍मानी भारतीय कप्‍तान सुनील छेत्री के दो गोल के दम पर बेंगलुरु एफसी ने हीरो इंडियन सुपर लीग (आई

तालिस्‍मानी भारतीय कप्‍तान सुनील छेत्री के दो गोल के दम पर बेंगलुरु एफसी ने हीरो इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) के सातवें सीजन के मैच में सोमवार को मुंबई सिटी एफसी को 4-2 से मात दी। सुनील छेत्री का यह बेंगलुरु एफसी क्‍लब के लिए 200वां मैच था,सुनीलछेत्रीकेवेंमैचमेंबेंगलुरुएफसीकीशानदारजीतमुंबईसिटीएफसीकोदीमात जिसे उन्‍होंने विशेष बनाया। छेत्री ने 57वें और 90वें मिनट में गोल दागे। बेंगलुरु एफसी के लिए क्‍लेटन सिल्‍वा ने भी दो गोल (पहले और 22वें मिनट) दागे। मुंबई सिटी एफसी के लिए एडम ले फोंड्रे ने 50वें और 72वें मिनट में गोल किए। बता दें कि मुंबई सिटी एफसी पहले ही प्‍लेऑफ के लिए क्‍वालीफाई कर चुकी है।मुंबई सिटी एफसी 17 मैचों में 34 अंकों के साथ आईएसएल की अंक तालिका में दूसरे स्‍थान पर है। वहीं बेंगलुरु एफसी 18 मैचों में 22 अंकों के साथ अंक तालिका में छठें स्‍थान पर पहुंच गई है। मुंबई सिटी ने इस मैच में 23 शॉट लगाए, जो इस पूरे सीजन में सबसे उसके सबसे ज्‍यादा प्रहार रहे, लेकिन तब भी उसे वह नतीजा नहीं मिला, जिस पर उनका ध्‍यान था। इसके बजाय बेंगलुरु एफसी ने कमाल का प्रदर्शन किया और मैच में तीन अंक बटोरे।बेंगलुरु एफसी को बढ़त हासिल करने के लिए केवल 25 सेकंड लगे। सिल्‍वा ने सीजन का सबसे तेज गोल दागा, जो लीग के इतिहास का दूसरा सबसे तेज गोल रहा। मिडफील्‍ड में गेंद पाकर छेत्री ने विंगर उदांता सिंह को पास दिया। उदांता ने अंदर की तरफ दौड़ लगाते हुए सिल्‍वा को पास दिया, जिन्‍होंने गोल करने में कोई गलती नहीं की।मुंबई सिटी का गेंद पर कब्‍जा ज्‍यादा समय था और उसके निशाने लक्ष्‍य पर ज्‍यादा थे, लेकिन बेंगलुरु एफसी का काउंटर चतुराई भरा था, जिस पर उसे सफलता मिली। मुंबई सिटी एफसी का ध्‍यान मैच में नियंत्रण पर था, लेकिन बेंगलुरु एफसी ने दमदार प्रदर्शन किया और 22 मिनट के अंतराल में दूसरा गोल दाग दिया। सिल्‍वा ने जिस्‍को हर्नांडेज से पास लिया और शानदार गोल किया। मुंबई सिटी एफसी के पास वापसी करने के दो मौके जरूर आए, लेकिन वह इसे गोल में तब्‍दील नहीं कर सके।मुंबई सिटी एफसी ने दूसरे हाफ में दमदार वापसी की और गोल का अंतर कम करने की कोशिश की। ली फोंड्रे ने हरमनजोत खाबरा के सामने आकर अच्‍छे से गेंद अपने कब्‍जे में ली और फिर गुरप्रीत के पास से जाली के अंदर भेद दी। इसके बाद सुनील छेत्री के दमदार गोल की बदौलत बेंगलुरु एफसी ने अपनी बढ़त 3-1 कर ली। मैच में जब 20 मिनट बचे थे जब ली फोंड्रे ने दूसरा गोल दाग दिया। मुंबई सिटी एफसी बराबरी के गोल की खोज में थी, लेकिन गुरप्रीत ने शानदार बचाव किया। वहीं दूसरी तरफ सुनील छेत्री ने 90वें मिनट में गोल करके बेंगलुरु एफसी की जीत पर मुहर लगा दी।