您的当前位置:首页 >आकाश मधवाल >TVS Sport का स्पेशल एडिशन भारत में लॉन्च, कीमत 40,088 रुपये 正文

TVS Sport का स्पेशल एडिशन भारत में लॉन्च, कीमत 40,088 रुपये

时间:2023-11-29 04:08:32 来源:网络整理编辑:आकाश मधवाल

核心提示

TVS मोटर कंपनी ने इस फेस्टिव सीजन में अपने TVS Sport के नए स्पेशल एडिशन मॉडल को पेश किया है. TVS Spo

TVS मोटर कंपनी ने इस फेस्टिव सीजन में अपने TVS Sport के नए स्पेशल एडिशन मॉडल को पेश किया है. TVS Sport Special Edition की शुरुआती कीमत 40,कास्पेशलएडिशनभारतमेंलॉन्चकीमतरुपये088 रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) रखी गई है. इस नई बाइक को इलेक्ट्रिक स्टार्ट और किक स्टार्ट अलॉय व्हील वाले दो वेरिएंट में पेश किया गया है. टीवीएस स्पोर्ट्स स्पेशल एडिशन ग्राहकों के लिए दो कलर ऑप्शन- ब्लैक विद रेड सिल्वर डिकल्स और ब्लैक विद ब्लू-सिल्वर डिकल्स में मौजूद रहेगा. इसके अलावा बाइक की ओवरऑल डिजाइन पहले की ही तरह रहेगी. टीवीएस स्पोर्ट्स के इस स्पेशल एडिशन मॉडल में लंबी सीट और बैक सीट पैसेंजर्स के लिए चौड़ा हैंडल दिया गया है. इस नई बाइक की लुक को रिफ्रेश करते हुए इसमें नए डिकल्स, नए साइड व्यू मिरर्स और एक प्रीमियम 3D लोगो दिया गया है. इस स्पेशल एडिशन मॉडल में विकल्प के तौर पर फर्स्ट-इन-क्लास सेफ्टी फीचर- सिंक्रोनाइज्ड ब्रेकिंग टेक्नोलॉजी (SBT) मौजूद है. इसके साथ ही TVS Sport Special Edition पहली 100cc बाइक बन गई है, जिसमें ये सेफ्टी फीचर दिया गया है. इन नई बाइक के पावर स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो इसमें 99.7cc एयर-कूल्ड, सिंगल सिलिंडर इंजन दिया गया है जो 7.3bhp का पावर और 7.5Nm का पिक टॉर्क जेनरेट करता है. इस इंजन को ट्रांसमिशन के लिए 4-स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा गया है. इस स्पेशल एडिशन बाइक में मौजूद दूसरे फीचर्स की बात करें तो इसमें ऑल गियर इलेक्ट्रिक स्टार्ट, एल्युमिनियम ग्रैब रेल, क्रोम मफ्लर गार्ड और एक स्पोर्टी इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर दिया गया है. साथ ही आपको बता दें TVS स्पोर्ट का स्टैंडर्ड वेरिएंट भी टीवीएस डीलरशिप पर बिक्री के लिए उपलब्ध रहेगा.